पतंजलि के केश कांति बालों के तेल के बारे में अपने दावों को लेकर क्या कहना है –
तो पतंजलि के अनुसार , यह तेल आपके बालों को जरूरी पोषण प्रदान करता है और बालों की खोई हुई मजबूती और घनापन वापस पाने में मदद करता है | केश कांति तेल ने सिद्ध किया है कि यह अन्य किसी भी हानिकारक रासायनिक उत्पादों के उपयोग द्वारा हुई क्षति तथा बालों का सफ़ेद होना और बालों का दो मुँहा होना आदि रोकता है और बालों की देखभाल करता है | यह रूसी और बालों के झड़़ने जैसी समस्याओं के इलाज में भी मदद करने का दावा करता है। इस उत्पाद जीवनावधि ३ साल की है। एक १०० मिलीलीटर की बोतल (अब २० मिलीलीटर अतिरिक्त के साथ) की कीमत १३० रुपए है। यह एक पूर्ण आयुर्वेदिक उत्पाद है जो सभी आवश्यक हर्बल और प्राकृतिक अवयवों से बना है।
उपयोग के लिए दिशा-निर्देश
केश कांति तेल एक गैर चिपचिपे किस्म का तेल है जो बालों और खोपड़़ी द्वारा आसानी से अवशोषित कर लिया जाता है। इससे खोपड़़ी और बालों में हल्के हाथों से गहरी मालिश करके लगाने की सलाह दी जाती है ताकि तेल भीतर तक अच्छी तरह पहुँच सके | सर्वोत्तम परिणामों के लिए इसे रात भर बालों में लगाकर छोड़़ा जा सकता है।
पैकेजिंग
उत्पाद को बहुत अच्छी तरह से रिसाव रहित , छलकाव रहित , पाईप के आकार बोतल में पैक किया गया है। इसे आप यात्रा के दौरान अपने बैग में बिना किसी चिंता के रख सकते है, यह बिल्कुल नहीं फैलेगा न ही आपके कपड़़े या अन्य सामान खराब करेगा। पारदर्शी होने के कारण आप बोतल में भरे तेल के स्तर पर भी नज़र रख सकते है कि कब आपका तेल खत्म होने वाला है। बोतल में लगा पाईप द्वारा उचित मात्रा में ही तेल निकलेगा ताकि तेल निकालने के पश्चात बोतल की नोक पर तेल लगा ना रह जाए अक्सर जिससे बोतल भी गंदी हो जाती है |
0 comments:
Post a Comment