पतंजलि एंटी रिंकल क्रीम 100% प्राकतिक उत्पादों से मिलकर बनी है। इस क्रीम के अंदर एलोवेरा, केला, पपीता, कुकुम्बर, चन्दन बादाम, जोजोबा तथा अन्य जड़ी-बूटियां भी मिली हुई होती है। यह आपके चेहरे पर मोजूद डार्क सॉप्टस और रिंकल्स को जड़ से ख़त्म करता है और स्किन सेल्स को एक्टिव करता है। इसे आप अपने चेहरे पर सुबह और शाम को 2 से 5 ग्राम की मात्रा में नियमित रूप से लगाए।
लाभ
- रिंकल्स और डार्क स्पॉट्स को दूर करे।
- त्वचा को अंदर से मॉइश्चर करे।
- स्किन को कोमल और चमकदार बनाये।
- खराब त्वचा को हटाकर नई स्किन का पुनर्जन्म होता है।
हर कोई युवा त्वचा के सपने देखता है पर हर किसी के लिए यह संभव नहीं है। झुरिया, दाग धब्बे किसी भी महिला की सबसे बड़ी दुःस्वप्न हैं। हम उम्र को बढ़ने से रोक नहीं सकते हैं, लेकिन हम बढ़ती उम्र के साथ अपनी त्वचा को बेरुखा होने से रोक सकते है। इसके लिए कई तरीके है जो हमे फॉलो करने होते है। इनमे से एक है Patanjali Ayurvedic Medicines जो के एंटी-एजिंग के लिए बहुत लाभदायक है।
ReplyDelete